क्रेशर संचालक आशीष सिंह का स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे अपराधी पकड़ाया
क्रेशर संचालक आशीष सिंह का स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे अपराधी पकड़ाया
क्रशर संचालक आशीष सिंह का स्कॉर्पियो सुल्तानी घाटी में घात लगाए सड़क लुटेरे लूटकर डाल्टनगंज की ओर भागने लगे।पीछा करने पर सीलदाग के पास चोरी की गई स्कॉर्पियो पलट गई,जिसमे सफलता पूर्वक एक लुटेरा धराया,जो छतरपुर के रहने वाला है पकड़ाए लुटेरा की निशानदेही पर उद्भेदन जारी है। पूरी सूचना कल दिया जाएगा
