कोयल नदी से अवैध बालू का हो रहा उठाव ,पुलिस बनी मूकदर्शक
कोयल नदी से अवैध बालू का हो रहा उठाव ,पुलिस बनी मूकदर्शक
बालू तस्कर 30 रुपए प्रति बोरा बेचते है बालू।
बालू तस्कर नई स्कूटी खरीद कर बालू ढोने को दे रहे हैं मजदूरों को
मेदिनीनगर।शहर में दो पहिया वाहन से बालू का अवैध उठाव करने वाला गिरोह काफी सक्रिय हो गया है।इसे रोकनेवाले पुलिसकर्मी भी कुछ जगहों पर अपनी नजरें बंद कर ले रहे हैं।शहर से सटे बीएन कॉलेज,पहाड़ी मोहल्ला स्थित कोयल नदी बालू घाट पर आधी रात के बाद से लेकर अहले सुबह तक बालू उठाव करने के लिए बालू तस्करों के बाइक का रैला लगा रहता है।रातभर बालू का अवैध उठाव कर ये बालू तस्कर शहर के विभिन्न मुहल्लों में प्रवेश करते नजर आते हैं और लोगो को प्रति बोरा 30, रुपए बालू सप्लाई करते है। नदी घाट से शहर में प्रवेश करने के दौरान कई पुलिस वालों को भी इन पर नजर पड़ती है। फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इतना ही नहीं बालू बेचने का धंधा ऐसा चल रहा है कि बालू तस्कर नई-नई स्कूटी खरीद कर मजदूरों को बालू ढोने के लिए दे रहे हैं।इसे लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।चर्चाएं ऐसी है जिसे हम आपको नहीं बता पा रहे है।
