कन्या विवाह सोसाइटी द्वारा 101 गरीब कन्याओं का कराया जायेगा सामूहिक विवाह ।

मेदिनीनगर में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था के द्वारा प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन । 6 दिसम्बर को गढ़वा में संस्था के डायरेक्टर विकास माली के द्वारा 101 गरीब कन्याओं का कराया जा रहा है सामूहिक विवाह । संस्था के कोषाध्यक्ष उषा कुमारी और सहायक सचिव हसीबुला अंसारी ने दी जानकारी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मिथलेश ठाकुर होंगे शामिल। गढ़वा के दानों नदी छठ घाट के समीप कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन । संस्था के द्वारा वर वधु को पलंग, बक्शा, गोदरेज, सोफा, बर्तन,कपड़ा,मिठाई , फल समेत कई और समाना दिया जाएगा । वही बाहर से आये कलाकार अर्चना गोस्वामी समेत अन्य कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।