कनाडा में भारतीय छात्रों को बड़ा झटका, अब हफ्ते में केवल सीमित घंटे ही कर सकेंगे काम

कनाडा सरकार भारत समेत अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक नया नियम लेकर आई है. जहां कनाडा में भारतीय छात्र, जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा समूह हैं. उन्हें एक नए संघीय नियम के कारण काफी फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस नियम के तहत अब अंतरराष्ट्रीय छात्र हफ्ते में केवल 24 घंटे तक ही कॉलेज कैंपस से बाहर जाकर काम कर सकेंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की संघीय सरकार का यह नया नियम, जो इस सितंबर के महीने लागू हो गया है. ये नियम काम के घंटों पर 20 घंटे की सीमा की अस्थायी छूट की जगह लेता है, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान लेबर की कमी को कम करने के लिए पेश किया गया था. लेकिन यह छूट 30 अप्रैल 2024 को खत्म कर दी गई.