किडनी रोग से पीड़ित पवन कुमार जयसवाल के लिए मदद के हाथ बढ़ाएँ
बरवाडीह के स्थानीय निवासी एवं फल दुकान संचालक पवन कुमार जयसवाल गंभीर बीमारी किडनी रोग से पीड़ित हैं। उनका इलाज पहले वेल्लोर में चला, वहीं वर्तमान में राजधानी रांची के एक निजी अस्पताल ऑर्किड में उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार पवन की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें नियमित रूप से डायलिसिस की आवश्यकता पड़ रही है। लगातार चल रहे इलाज और डायलिसिस के कारण इलाज का खर्च अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे पवन के परिजनों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। सीमित आय के चलते परिवार के लिए आगे का इलाज जारी रखना मुश्किल होता जा रहा है।इस कठिन समय में परिजन, रिश्तेदार एवं मित्रजनों ने क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से मानवीय आधार पर सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि आप सभी के छोटे-छोटे सहयोग से पवन के जीवन की रक्षा संभव हो सकती है।परिजनों ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे नीचे दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करें, ताकि पवन के इलाज को निरंतर जारी रखा जा सके।हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पवन कुमार जयसवाल शीघ्र स्वस्थ हों और इस कठिन दौर से बाहर निकलें।

