खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप रामनवमी जेनरल को सम्मानित करेगा
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप रामनवमी जेनरल को सम्मानित करेगा।
डाल्टनगंज
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप रामनवमी उत्सव में शामिल होने के लिए तैयार है।इस क्रम में रविवार को खुला मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रामनवमी कमेटी जेनरल को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी कमेटी जेनरल का अध्यक्ष युगल किशोर को बनाया गया है जिनके नेतृत्व में डाल्टनगंज की रामनवमी उत्सव ने एक उंचा मुकाम हासिल किया है।
बैठक के निर्णयानुसार रामनवमी कमेटी जेनरल के विस्तार के साथ ही जेनरल के सभी पदाधिकारीयों को सम्मानित किया जाएगा।खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी कमेटी जेनरल के साथ खड़ा होकर रामनवमी उत्सव में गिलहरी सहयोग करेगा।बैठक में लिए गए निर्णयानुसार मंच के वरिष्ठ सदस्य अमीत कुमार सिन्हा को रामनवमी उत्सव का प्रभारी बनाया गया और सह प्रभारी हिमांशु शेखर को बनाया गया।
बैठक में मंच के कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा,सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू,नवीन तिवारी, अमीत सिन्हा,अमर सहाय, मनीष ओझा,अरविंद अग्रवाल,विजय प्रसाद,बब्लू चावला,हिमांशु शेखर,नीरज कुमार,मन्नत सिंह बग्गा,आनंद कुमार,अनिमेष सिंह,संकेत गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद थे।
