खाद की किल्लत से पिपरा के किसान परेशान, संदीप पासवान ने दी आंदोलन की चेतावनी
खाद की किल्लत पीपरा प्रखण्ड के किसान परेशान प्रशासन अविलंब एक दो दिन में कराए आपुर्ती नहीं तो होगा उग्र आंदोलन पुर्व जिला परिषद प्रतिनिधि पीपरा संदीप पासवान!
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
पिपरा प्रखंड के किसान परेशान हैं। किसानों को ऊंचे दाम पर यूरिया एवं डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है। सरकार किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। यह बातें पुर्व जिला परिषद प्रतिनिधि संदीप पासवान ने विज्ञप्ति जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि पिपरा में इस बार अच्छी बारिश हुई है। चारों तरफ धान की खेती हुई है। किसानों ने बहुत मेहनत कर धान की फसल लगाया है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण किसानों को उचित समय एवं उचित मूल्य पर उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। चारों तरफ उर्वरक के लिए हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ पदाधिकारियों व कलाबाजारियों की मिलीभगत से गुप्त रूप से मनमाने ढंग से ऊंची कीमत पर उर्वरक बेची जा रही हैं। ढाब कला पैक्स के प्रोपराइटर मनोज कुमार सिंह को 70 बैग खाद आवंटित किया गया है तथा बभंडी, पिपरा ईफको के फ्रेंचाइजी सुनील कुमार सिंह को आज 420 बैग खाद आवंटित किया गया है, इससे पिपरा प्रखंड के किसान भाईयों को कुछ राहत मीलेगा उसके वावजूद भी और खाद की आवश्यकता है पिपरा प्रखंड में कुल 6 पंचायत है सभी पंचायत में पैक्स है लेकिन कुछ का पिन कोड एवं आई डी में त्रुटि के कारण कार्यरत नहीं है!
इस बिषय पर जिला कृषि पदाधिकारी पलामू से बात करने पर पता चला कि अगस्त माह तक पलामू जिला के लिए जो खाद का डिमांड किया गया था उसको सरकार द्बारा पुर्ती नहीं किया गया इस वजह से ऐसी स्थिति बना हुआ है अभी दो रेक 5400 एम टी यूरीया खाद का आवश्यकता है तब जाकर पलामू के सभी प्रखण्ड में आपुर्ती किया जा सकता है!
अत: मैं माननीय मुख्यमंत्री झारखंड, एवं संबंधित मंत्री से मांग करता हूँ कि किसान बंधुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द खाद आपुर्ती किया जाए अन्यथा विवश होकर किसान भाई उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे!

