कफन सत्याग्रह पर बैठे कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व अन्य

कफन सत्याग्रह पर बैठे कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व अन्य
टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने की कर रहे हैं मांग
कफन पर लिपट कर अयुब खान ने कहा कि रेलवे क्रासिंग जाम और स्टेशन की आवागमन की समस्या किसी को दिखाई नहीं दे रही है
माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह भी हैं मौजूद
चंदवा (लातेहार) कफन सत्याग्रह पर बैठे कामता पंचायत समिति सदस्य और चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान व अन्य
टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और टोरी स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने की कर रहे हैं मांग
कफन पर लिपट कर अयुब खान ने कहा कि रेलवे क्रासिंग जाम और स्टेशन की आवागमन की समस्या किसी को दिखाई नहीं दे रही है
माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह भी हैं मौजूद।
उन्होंने कहा है कि नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग के अधिकारियों और फुट ब्रिज निर्माण के एजेंसी जानबूझ कर फ्लाई ओवरब्रिज ओर फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं।
फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास हुए दो वर्ष से अधिक समय हो गया है वहीं फुट ब्रिज की मंजूरी मिले एक ह़र्ष हो गया है।
कफन सत्याग्रह में दर्जनों लोग शामिल हैं।