कचरवा डैम निर्माण के संवेदक एवं अभियंता पर कार्रवाई करें उपायुक्त — रूचिर तिवारी
कचरवा डैम निर्माण के संवेदक एवं अभियंता पर कार्रवाई करें उपायुक्त — रूचिर तिवारी
संवेदक एवं अभियंता के मिली भगत से हो रहा घटिया काम।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज मेदिनीनगर निगम के वार्ड नंबर 6 में बना रहे कचरवा डैम का सौंदर्य करण एवं गहरीकरण का निरीक्षक किया निरीक्षण कर उसके घटिया निर्माण पर पलामू उपायुक्त को लिखा पत्र । मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने पाया की मेदनीनगर नगर निगम का जल स्रोत का सबसे बड़ा डैम कचरवा डैम है जिसमें गर्मी के महीना में भी पानी नहीं सूखता इसका क्षेत्रफल भी बहुत ज्यादा है यही डैम से मेडिकल कॉलेज पोखराहा में पानी भी सप्लाई होता है परंतु इस भीषण गर्मी में डैम का सारा पानी बाहर निकाल कर इस डैम का सौंदर्य कारण एवं गहरीकरण के नाम पर केवल खाना पूर्ति किया जा रहा है संवेदक ने अभी तक कितना लागत से यह डैम का कार्य शुरू हो रहा है उसकी सूचना पट भी नहीं लगाई है यही नहीं डैम के गहरी करण से निकलने वाला मिट्टी संवेदक पैसे से दूसरे जगह बेचने का काम कर रहे हैं जबकि मिट्टी का उपयोग उस डैम के चारों तरफ ऊंची चबूतरा बनाने में करना है डैम का जमीन का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है लेकिन उस डैम के किनारे भी बहुत सारे अवैध रूप से घर बनाकर लोग रह रहे हैं कचरवा डैम मेदनी नगर नगर निगम की लाइफ लाइन आने वाला समय में बन सकती है जरूरत है इसको विस्तृत करने की लेकिन संवेदक एवं अभियंता की मिलीभगत से इस जल स्रोत को अहरा एवं डोभा के रूप में संकुचित करके खाना पूर्ति करने का काम किया जा रहा है। जिला सचिव श्री तिवारी ने पत्र के माध्यम से यह मांग की है कि अभिलंब कचरवा डैम के गहरीकरण सौंदर्य करण की जांच कर दोषी संवेदक एवं अभियंता पर कार्रवाई करें। ताकि निगम का लाइफ लाइन जल स्रोत सुरक्षित रह सके।

