कारगिल विजय दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित की जाएगी : पूर्व सैनिक सेवा परिषद

कारगिल विजय दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित की जाएगी : पूर्व सैनिक सेवा परिषद।
आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित किया जाएगा।
आयोजन में शहीद सैनिकों के वीर नारियों और युद्ध के दौरान घायल वीर सैनिकों को आमंत्रित कर के सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक हस्तियों के साथ प्रमंडल के सभी पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में जिला मंत्री दामोदर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, महा सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, मोहम्मद रफीक अंसारी, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, सचिव समता प्रसाद शर्मा, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, सम्मानित सदस्य प्रेमचंद शुक्ला और सुनील कुमार सिंह इत्यादि की सहभागिता रही।