“कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के नाम पर तीन पैन और दो वोटर आईडी: बीजेपी पहुंची राजभवन, जांच की मांग”

कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के नाम तीन पैन कार्ड होने का मामला पहुंचा राजभवन, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची : बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के कथित तीन पैन कार्ड और उनके नाम पर दो वोटर आइकार्ड होने के मामले पर राजनीति गर्म हो गई है। शनिवार को बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

बीजेपी सांसद आदित्य साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विधायक सीपी सिंह और बोकारो के पूर्व बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपकर इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो-दो पैन कार्ड और विधायक श्वेता सिंह के नाम से चार मतदाता पहचान पत्र मिलना बेहद ही चिंता की बात है। विधायक ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को भी विधायक श्वेता सिंह ने धोखे में रखा है। चुनाव में श्वेता सिंह के द्वारा दाखिल एफिडेविट की भी जांच होनी चाहिए और जो मतदाता पहचान पत्र पाए गए हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए।

बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि श्वेता सिंह के नाम से दो-दो पैन कार्ड है। जिसमें एक पैन कार्ड में अपने पिता का नाम है और दूसरा में पति का नाम है। यही पैन कार्ड नंबर उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन फार्म में भरा है।उन्होंने कहा कि अब सवाल उठता है कि जब पहले से विधायक श्वेता सिंह के नाम पैन कार्ड था, तो उन्होंने दूसरा पैन कार्ड क्यों और किन परिस्थितियों में बनवाया है। यह गहन जांच का विषय है। बिरंची नारायण ने कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत करेंगे।