“जय हिंद सभा: वोट के लिए सेना का इस्तेमाल बंद हो – कांग्रेस नेताओं का सख्त संदेश”
जय हिंद सभा के मंच से सत्ता के हुक्मरानों को मंच से यह सलाह देते हुए कहा कि वार मोंगरिंग (War mongering) बंद करे और दो फ्रंटो पर लड़ने की तैयारी करें सरकार :- के एन त्रिपाठी
आज दिनांक 30 मई दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार डाल्टनगंज नगर निगम के कचहरी प्रांगण में डाल्टनगंज नगर निगम के संयोजक श्री कृष्णा नंद त्रिपाठी जी के द्वारा जयहिंद सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय जी एवं कांग्रेस के पलामू के प्रभारी श्री विनय कुमार सिन्हा उर्फ दीपू सिन्हा शामिल हुए!
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉंग्रेस के महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह जी के द्वारा हुआ और मंच का संचालन श्री विनोद तिवारी एवं श्री परम देव सिंह कुशवाहा जी ने संयुक्त रूप से किया! कार्यक्रम के पूर्व पलामू कॉंग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सेना के सम्मान में अपना वक्तव्य रखा ,जिसमें रामचंद्र दीक्षित जी, सत्यनारायण सिंह जी, संतोष चौबे जी, बीस सूत्री अध्यक्ष विमला कुमारी जी, रुद्र शुक्ला जी ,चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष सागर दास जी आदि ने अपना वक्तव्य रखा!
इस सभा के संयोजक श्री कृष्णा नंद त्रिपाठी जी ने सेना के शौर्य एवं पराक्रम के बारे में उपस्थित जनसमूह को बताया, उन्होंने कहा कि मात्र हमारे सेनाओं को तीन दिन का समय और चाहिए था फिर पीओके हमारे क़ब्ज़े में होता। कांग्रेस इस पहलगाम घटना और आपरेशन सिंदूर पर कदम से कदम मिलाकर भारत सरकार के साथ हर नीर्णय पर खड़ी हैं ।किसी भी दल के द्वारा इस पर वोट के लिए राजनीति कदापि नहीं करने देंगे! सेना का इस्तेमाल वोट के लिए नहीं देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए होना चाहिए!ना की सत्ता में आने के लिए।जब आप सिंदूर लेकर बांटने का काम करेंगे तों यह प्रश्न अवश्य खड़ा होगा कि आखिरकार पीओके पर कब्जा क्यों नहीं हुआ। देश में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मिसाइल एवं सैन्य उपकरण हैं!उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल का भी जिक्र करते हुए कहा कि किस प्रकार हमारे सेना ने पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का काम किया!उन्होंने इस जयहिंद सभा के मंच से सत्ता के हुक्मरानों को मंच से यह सलाह देते हुए कहा कि वार मोंगरिंग (War mongering) बंद करे और दो फ्रंटो पर लड़ने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी सशक्त होगा जब हम देश में निर्मित वस्तुओ का इस्तेमाल करेंगे और विदेशी माल का वहिष्कार करेंगे इसलिए महात्मा गाँधी जी ने ब्रिटिश का बहिष्कार करके स्वयं हाथ से बुनकर कपड़ा का इस्तेमाल करते थे!हमारा अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो आगामी 15 से 20 सालों में हमारा देश विश्व के महानतम देशों की श्रेणी में आ जायगा और हमारा सेना से कोई मुकाबला नहीं कर पाएगा!
रांची से चलकर आए पलामू के प्रभारी विनय कुमार सिन्हा उर्फ दिपू सिन्हा ने कहा कि सैनिकों के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए।हमारी सैनिक हमारी देश की शक्ति हैं जिसपे हम सभी देशवासियों को गर्व करना चाहिए ।
मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय जी ने कहा कि जय हिन्द सभा के संयोजक श्री के० एन० त्रिपाठी जी को झुकने वाला यह नेता नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह सभी के लाडले व चहेते हैं। और सेना के सम्मान में सेना के प्रति आभार व्यक्त किया और सेना का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। सभी मंचासीन नेताओं ने जय हिन्द सभा के संयोजक श्री त्रिपाठी जी को पूर्व में रह चुके सेना में योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ और समापन सामुहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया!
अंत में धन्यवाद ज्ञापन पलामू जिला अध्यक्ष ने किया और सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष,और मंडल अध्यक्ष व उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद दिया।
इस सभा में मुख्य रूप से श्री सुबोधकांत सहाय , विनय सिन्हा (दीपू सिन्हा ) , विमला कुमारी , रामचंद्र दीक्षित , परम देव सिंह, विनोद तिवारी , मुकेश सिंह,रंजन दूबे, रुद्र शुक्ल, पूर्णिमा पाण्डेय , विजय चौबे, सागर दास , सत्यनारायण सिंह , संतोष चौबे, सुधीर चंद्रवंशी, मनोज सिंह ,नकी खान , नसीम खान , मुन्ना खान, जावेद खान , राजेश चौरसिया,शंभु चौरसिया, अरविंद पासवान , कौशल दुबे , पपलू दुबे ,दिलीप चंद्रवंशी आदि हज़ारों की संख्या में लोगों शामिल थे ।।।


