ज्वेलरी दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया

राँची। ज्वेलरी दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

घटना शुक्रवार की दोपहर जिले के रातू थाना क्षेत्र स्थित चटकपुर बाजार में हुई है। जहां एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार को गोली मार दी। इस घटना में ज्वेलरी दुकानदार को बाएं कंधे में गोली लगी है। अपराधी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को दौड़ाया, लेकिन हाई स्पीड होने के कारण भाग गए। आनन-फानन में घायल बसंत को इलाज के लिए सिटी अस्पताल ले गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।