जन शिक्षण संस्थान लातेहार में कौशल दीक्षाँत समारोह का किया गया आयोजन
जन शिक्षण संस्थान लातेहार में कौशल दीक्षाँत समारोह का किया गया आयोजन
लातेहार: लातेहार जिला के जन शिक्षण संस्थान में दीक्षाँत समारोह का किया गया आयोजन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार जिला के आई आर सी टी के कौशल विकाश विभाग पदाधिकारी उमेश पासवान के द्वारा दिया कौशल को सम्मान बढ़ाया हर प्रतिभा का मान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कौशल विकाश के कार्यक्रम को ले कर लातेहार जिला में दीक्षाँत समारोह की शुरूवात आई आर सी टी लातेहार के द्वारा दिप प्रज्वलित कर के की गई दिप प्रज्वलित के बाद आई आर सी टी उमेश पासवान के द्वारा बताया गया कैसे कौशल विकाश के जरिये हमलोग अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते है। सरकार के द्वारा चलाये गये कौशल विकाश के जरिये लोग जगह जगह अपना लघु सूक्ष्म उद्योग लगा कर अपने साथ साथ दुसरो को भी रोजगार देने का कम किया जा रहा है। कार्यक्रम में कौशल विकाश के जरिये प्रशिक्षण पा चुके बच्चो में इस कार्यक्रम को ले कर उत्सुकता देखा गया । दीक्षाँत समारोह में 120 लोगो को दी गई प्रमाण पत्र ।
बैठक में उपस्थित : जन शिक्षण संस्थान के निर्देशक कौशल किशोर, प्रोग्राम मैनेजर पिंटू कुमार गुप्ता, फील्ड अस्सिटेंट मनजीत कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार, संदीप कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह,लोग उपस्थित थे।
