जमीन मुआवजे को लेकर नहीं बनी बात
जमीन मुआवजे को लेकर नहीं बनी बात …।
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में मुआवजे की राशि को लेकर चल रहे विरोध दिन-दिन बढ़ती जा रही है इसी क्रम में सोमवार को अंचल कार्यालय सतबरवा कच्छ में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार की अध्यक्षता में रैयतों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई बैठक में सदर मेदिनी नगर से चलकर आए एसडीओ अनुराग तिवारी तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी कुमुदिन टुडू सतबरवा सीईओ कृष्ण मुरारी तीरकी तथा नेशनल हाईवे के पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे , प्रशासन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कोई भी उम्मीद नजर नहीं या काहे की उम्मीद नजर नहीं आई प्रशासन के इस रवईऐ के कारण बैठक के दौरान काफी संख्या में रैयत प्रखंड से अंचल कार्यालय में उपस्थित थे लेकिन बैठक के उपरांत उनके चेहरे पर फिर से मायूसी छाई हुई थी किसने ने कहा कि प्रखंड संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक कर, आंदोलन की गतिविधि तैयार की जाएगी जब तक प्रशासन अधिग्रहण जमीन का उचित पैसा नहीं देता है तब तक संविधानिक ढंग से आंदोलन जारी रहेगा।
सतबरवा के प्रखंड के विभिन्न पंचायत ग्राम से आए मौके पर कृष्ण प्रसाद विजय मुंडा इम्तियाज अंसारी धीरज कुमार अनिल सिंह जलील मियां डिगन सिंह खरवार धर्मवीर जयंत साहू जन्नत लाल पीतांबर यादव सुभाष यादव संजय यादव विजय मेहता निर्मल सिंह जितेंद्र सिंह जितेंद्र चौधरी अविनाश कुमार संजय चौधरी काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
