जमीन के कार्य में बार बार पचंबा थाना की भूमिका सामने नजर आती है,गरीब को थाना से भगाया जाता है जबकि प्रशासन सब के लिए बराबर है:- राजेश सिन्हा
जमीन के कार्य में बार बार पचंबा थाना की भूमिका सामने नजर आती है,गरीब को थाना से भगाया जाता है जबकि प्रशासन सब के लिए बराबर है:- राजेश सिन्हा
माले नेता राजेश सिन्हा पहुंचे सदर हॉस्पिटल घायलों से मिले
गिरिडीह :- पचंबा थाना क्षेत्र के डरियाडीह का रहने वाले जुबेर अंसारी 25 वर्ष शाहीन परवीन 30 वर्ष मोहम्मद असगर अंसारी 59 वर्ष नसीमा खातून 56 वर्ष मोहम्मद हसनैन अंसारी 45 वर्ष को कुछ लोगों ने मार् पीट कर घायल कर दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है बताया गया कि इन लोगों के पुस्तैनी जमीन 1974 का खरीदी है और इस पर 144 भी लगा जिसमें प्रथम पक्ष जीत गया हाई कोर्ट किया वहां भी प्रथम पांच जीती है पर्यावरण थाना में पैसा देकर कब्जा करना चाह रहा है दूसरे लोग आकर और कब्जा कर रहा था जब मना करने गए थे इन लोगों के साथ मारपीट किया मांरने वाला मोहम्मद मुमताज अहमद मोहम्मद आबिद आलम राजन अंसारी जंजीर अंसारी अब्दुल अंसारी वास सीमा खातून राजन अंसारी गोलू अंसारी जहांगीर अंसारी इसमें वार्ड नंबर 4 का मोहम्मद पप्पू मिर्जा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा हैआदि लोग शामिल थे।
ऐसे दर्जनों मामले है उसपर पचंबा थाना संज्ञान नहीं लेता है,ज्ञात हो कुछ दिन पहले भी हरीचक मामले में एक जमीन पर SDO कोर्ट ने 144 लगा हुआ था पचंबा थाना पहुंच गया जमीन पर और प्रीति भास्कर,निशांत भास्कर उनके पिता को विपक्ष के सामने बुला कर अभद्र तरीके से बात की,जब हो हल्ला हुआ तो प्रीति भास्कर ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा, डिलीट करवा दिया मोबाइल छीन लिया,इसपर अपने पति को बचाने के लिए अपने और पति के बचाव ने दांत काटी क्योंकि कोई महिला पुलिस नहीं थी और महिला को पकड़ा जा रहा था,जैसे पता चला महिला माले नेत्री है तो छोड़ दिया लेकिन पति निशांत भास्कर को पूछ ताछ के लिए थाना में रखा,बाद में हथकड़ी लगाकर सदर हॉस्पिटल ले गई पुलिस,तब जाकर दोनों डीजीपी अनुराग गुप्ता से दोनों दंपति मिले हालांकि माननीय हाई कोर्ट ने बेल दिया है।
ऐसे दर्जनों मामला है पचंबा थाना में,डायरेक्ट जमीन माफिया के साथ खड़े हो जाते है,भाकपा माले इसका विरोध करता है।
सिन्हा ने कहा कि माननीय मंत्री के संज्ञान में देंगे साथ ही साथ JMM के जिला अध्यक्ष को मौखिक बताया है जल्द लिखित भी देंगे।
अभी उपरोक्त घटना हुई जाहिर है उसमें भी कोर्ट का आदेश है फिर भी उसके खिलाफ भू माफिया लगातार लग गए है इसको संज्ञान में लेने की जरूरत है।
