जमात-ए-इस्लामी प्रमुख की चेतावनी, बैन हटने के बाद बोले, “बांग्लादेश में भारत का दखल बर्दाश्त नहीं करेंग

0

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को देश की सबसे बड़ी इस्लामिक कट्टरवादी पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर लगे बैन को हटा लिया है, जिसके बाद पार्टी ने अब अपना भारत विरोधी रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पार्टी के मुखिया शफीकुर रहमान को भारत विरोधी और पाकिस्तान परस्त माना जाता है. बांग्लादेश की सरकार ने कहा कि इस्लामी जमात के खिलाफ आंतकवादी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है, जिसकी वजह से इसपर लगे बैन को हटाया गया है. बैन हटते ही पार्टी के प्रमुख ने नई दिल्ली को नसीहत दी है.

जमात-ए-इस्लामी प्रमुख शफीकुर रहमान ने कहा है कि ‘उनकी पार्टी भारत के साथ स्थिर संबंध चाहती है, लेकिन बांग्लादेश के मामलों में नई दिल्ली का दखल बर्दाश्त नहीं करेगी.’ दरअसल, शफीकुर रहमान भारतीय मीडिया संवाददाता संघ बांग्लादेश (IMCAB) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत उनका पड़ोसी देश है. शेख हसीना की सरकार के दौरान जमात-ए-इस्लामी और नई दिल्ली के सबंधों में दरार आ गई, लेकिन भविष्य में वे उम्मीद करते हैं कि दोनों के संबंध मजबूत होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *