जमा मस्जिद में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, सैकड़ों रोजेदार हुए उपस्थित।

महुआडांड़ जमा मस्जिद में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, सैकड़ों रोजेदार हुए उपस्थित।
महुआडांड़ स्थित जामा मस्जिद जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम महुआडांड़ मस्जिद में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस इफ्तार पार्टी का आयोजन महुआडांड़ के नौजवानो के तरफ से किया गया था।सभी ने कहा कि रमजान के प्रति एक शुक्रवार को हमलोगों के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा।इससे पूर्व जुम्मा के नमाज से पूर्व इफ्तार पार्टी को लेकर ऐलान किया गया था।कि महुआडांड़ के सभी मुस्लिम धर्मावलंबी इफ्तार के समय पहुंचे और इफ्तार पार्टी में शामिल हों। वहीं इफ्तार करने से पूर्व जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती शब्बर ज्या क़ादरी के द्वारा दुवाएं की गई। मौके पर इमाम शब्बर ज्या क़ादरी ने कहा इस तरह के आयोजन होना चाहिए ताकि लोग एक जगह मस्जिद में जमा होकर इफ्तार कर सकें। इसमें लोगों को ज्यादा सवाब मिलता है।और इजतमाई तौर पर दुवाएं भी की जाती है।और इफ्तार से पहले की दुआएं कुबुल भी होती है।जिसके बाद सभी ने इफ्तार किया।इस आयोजन में मुख्य रूप से मो शबीब ख़ान फहीम खान,इस्तयाक अहमद, सहजाद आलम मोहम्मद रज़ा, शहंशाह खान,राजु खान,शमशाद अहमद समेत अन्य नौजवानो का सराहनीय योगदान रहा मौके पर हाफिज नदीम अहमद कारी अहमद रज़ा,नाईब सिक्रेट्री हब्बीबुल्लाह खान, खजांची शाहिद कमाल,नाईब खजांची,तसव्वर अंसारी,रानू खान, मोहम्मद सेराजउद्दीन,जान मोहम्मद, ज़ुबैर अहमद, समेत सैकड़ों के संख्या में रोजेदार मौजूद थे।