जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
गढ़वा:–जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17/05/ 2025 से 18/05/2025 तक रामासाहू मैदान में संपन्न हुआ 17/05/2025 को अंडर 14 एवम अंडर 16 आयु वर्ग के बालक / बालिका खिलाड़ियों का प्रतियोगिता संपन्न हुआ l इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 130 बालक / बालिका खिलाड़ी भाग लिए l इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो आगामी जून महीने में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे l जिनका चयन किया गया है उनका नाम निम्न प्रकार है
ट्रायथलॉन A बालक वर्ग में रुद्र प्रताप खाखा ट्रायथलॉन B में विवेक कुमार ठाकुर ट्रायथलॉन C में सिदार्थ कुमार इसी प्रकार बालिका वर्ग में ट्रायथलान A में सोनाक्षी सिंह ट्रायथलान B मे रंजनी कुमारी ट्रायथलॉन C में चांदनी कुमारी वही
अंडर 16 बालक वर्ग में 80 mts , और 600mts में सूरज कुमार 1600 mts में सचिन कुमार कुशवाहा लांग जंप में अल्ताफ अंसारी हाई जंप रौशन शlव , गोला फेंक एवम चक्का फेंक में मनीष कुमार भला फेक में अभिनव यादव वही बालिका वर्ग के अंडर 16 में 80 mts में दीपा कुमारी ,600mts में अर्पणा कुजूर 1600 में अंजनी कुमारी गोला फेक में परिधि कुमारी का छाया किया गया है
18/05/2025 को सीनियर आयु वर्ग में लगभग 110 खिलाड़ी जिला के अलग अलग प्रखंड से भाग लिए इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया जो 14 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो 24 से 25 मई तक हजारीबाग में आयोजित होना है उसमे चयनित प्रतिभागी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे l चयनित प्रतिभागी का नाम निम्न है
पुरुष वर्ग
100 mts एवम उच्ची कूद में आकाशदीप ऋषि ,200 m में सूरज कुमार ,400 mts में रोहित यादव ,800 mts में सचिन कुमार ,1500 mts में अख़्तर अंसारी,5000 mts में बाबूलाल कोरवा ,लंबी कूद में शेषनाग सिंह , गोला फेक एवम भाला फेंक में रोहित प्रसाद
महिला वर्ग में
100 mts एवम लंबी कूद में प्रियंका केरकेट्टा 200 mts में लक्ष्मी ऋषि ,400 mts में सुरभि कच्छप ,800 mts में सीमा कुमारी का चयन किया गया है प्रतियोगिता के अवसर पर संघ के सचिव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर से बेहतर करने की सुभकामना दिए साथ ही साथ उन्होंने कहा की यहां के खिलाड़ी कम संसाधन में अच्छे कर रहे है और आगे भी करेंगे ऐसी हम सभी की सुभकमना है संघ हमेशा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयत्नशील है जो खिलाड़ी पूरी तन्मयता,निष्ठा ,समर्पण और अनुशासन से अगर प्रैक्टिस करे तो निश्चित ही गढ़वा के खिलाड़ी एथलेटिक्स के छेत्र में बेहतर करेंगे l राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ सम्मानित करेगा l इस अवसर पर सुशील कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष अजय कांत ,कोशलेश तिवारी ,प्रदीप सिंह , रमेश सिंह ,नीलकंठ सिंह, संतोष मौर्य, रमाशंकर सिंह,अतुल मिश्रा , अभिषेक कुमार , आज्जो सिद्दीकी , राजेंद्र कुजूर ,लक्ष्मण राम आदि उपस्थित थे l
