जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने मोतीलेदा में ट्रांसफर उपलब्ध कराया, दूर हुई बिजली की परेशानी

आज जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी सह भाजपा नेत्री के द्वारा गांडेय विधानसभा अंतर्गत मोतीलेदा पंचायत के मंझलाटोल में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा कर का विगत 15 दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया। मंझलाटोल में लगे 25 केवीए ट्रांसफार्मर खराब होने से 15 दिन बिजली बाधित रही। अनेक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जीप अध्यक्ष मुनिया देवी को सूचना दिया अध्यक्ष मैडम ने त्वरित कार्य करते हुए आज 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाई मैडम से बात चीत करने पर बोली की ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने से बचो के पठन पाठन में काफी दिक्कत होती है बचो के पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए इसलिये जितना जल्द हो सका में जीएम साहब से बात करके आज 63केवीए ट्रांसफार्मर दिलवाकर विधिवत् उद्घाटन की । साथ ही पूरे पंचायत का दौरा कर सभी ग्रामीणों की कुशल क्षेम जानने की प्रयास की।
मोतीलेदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, पंचायत समिति सदस्य रीतलाल वर्मा, समाजसेवी कोलेश्वर वर्मा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अर्जुन वर्मा, कोडरमा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि इंदरलाल वर्मा जी युवा समाजसेवी मनीष कुमार महेंद्र पंडित नरेश वर्मा दिनेश वर्मा कलावती देवी गीता देवी रानी देवी सुमित्रा देवी किरण देवी संजू देवी सुनीता देवी एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थिथि रहे ।