“झारखंड के जननायक दिशोम गुरु पंचतत्व में विलीन, जनसैलाब ने दी अंतिम विदाई
रामगढ़: दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बसंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी। अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा, और सभी की आंखें नम थीं। देश के कई प्रमुख नेता भी अंतिम विदाई में मौजूद रहे।शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को मंगलवार को विधानसभा में अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया गया। रांची से नेमरा तक हजारों लोग अंतिम दर्शन को बेसब्री से इंतजार करते रहे। गुरुजी के चाहने वाले सुबह से ही सड़कों के किनारे जुटे हुए थे। नेमरा पहुंचने के बाद शिबू सोरेन की अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए गए। शिबू सोरेन को जब घाट पर ले जाने की तैयारी चल रही थी उससे पहले पत्नी रूपी सोरेन फफक कर रो पड़ी। सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें संभालते दिखाई पड़ी। इस दौरान वहां पर जितने लोग मौजूद थे सबकी आंखें नम हो गयी थी। शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर को जैसे ही घाट ले जाने के लिए निकाला गया हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े, उनके साथ दोनों बेटे भी थे जिसकी आंखें नम थीं। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान नेमरा गांव की गलियों में भावुक माहौल था, ग्रामीणों ने फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई दी।
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में देशभर के दिग्गज नेता शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रांची से नेमरा सड़क मार्ग से पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, अन्नपूर्णा देवी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, सांसद पप्पू यादव, अर्जुन मुंडा, सुदेश महतो, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत झारखंड के कई मंत्री-विधायक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

