“झारखंड एटीएस ने हिज्ब-उत-तहरी से जुड़े पहले संदिग्ध को किया गिरफ्तार, यूएपीए के तहत देश का पहला मामला दर्ज”

झारखंड एटीएस ने गुरुवार को आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरी (HUT) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी अम्मार याशर को गिरफ्तार किया है. अम्मार याशर को धनबाद के शमशेर नगर इलाके से पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यूएपीए अधिनियम के तहत हाल ही में संगठन पर लगे प्रतिबंध के बाद भारत में दर्ज यह पहला आपराधिक मामला है.