झामुमो की बैठक में पंचायत कमेटी के गठन पर हुई चर्चा
झामुमो की बैठक में पंचायत कमेटी के गठन पर हुई चर्चा
मनिका- झारखंड मुक्ति मोर्चा मनिका के पूर्व प्रखंड कमेटी ने केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सोमवार को मनिका स्थित झामुमो कार्यालय में बैठक हुई। इसमें 15 पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने और नई समितियां के गठन पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम ने की। मनिका प्रखंड के 15 पंचायतो में पंचायत स्तरीय कमेटी गठन की सफलता पर चर्चा हुई। वहीं झामुमो युवा नेता सकेंदर बड़ा उरांव ने कहा कि जल्द ही मनिका के 15 पंचायतो में अध्यक्ष और सचिव पद का चयन कर लिया जाएगा। वही झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम ने कहा कि बूथ से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक पार्टी को संगठित करने के लिए पंचायत कमेटी बनाना जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी पंचायतो में कमेटी गठन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया। मौके पर झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम, झामुम युवा नेता सकेंदर बडा उरांव, जाकिर अंसारी, जगजीवन राम, जितेंद्र उरांव, पूजा कुमारी, सरिता देवी, राज्यपाल उरांव, राजेंद्र, उरांव, कांति देवी, मीरा देवी, जयंती देवी, पार्वती देवी, सोमवार उरांव, रणजीत सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
