पांकी में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे J.A.C मेंबर

पांकी में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे J.A.C मेंबर

पांकी प्रखंड में सोमवार को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण के लिए जैक मेंबर डॉ प्रसाद पासवान ने पांकी के राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, प्रोजेक्ट नारायण हरिवंश बालिका विद्यालय, R.K +2 उच्च विद्यालय, मजदूर किसान इंटर महाविद्यालय डंडार कला परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जैक मेंबर डॉ प्रसाद पासवान ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से पाया गया। मौके पर परीक्षा केंद्र कन्या मध्य विद्यालय के केन्द्रधीक्षक अमित कुमार गुप्ता, उपकेंद्रधीक्षक राम प्रसाद मिश्र, केंद्र मजिस्ट्रेट इंद्रदेव यादव, पांकी थाना ए.एस.आई श्याम लाल यादव, परीक्षा केंद्र विक्षक संजीव कुमार, ओम प्रकाश कुमार ,शैलेंद्र कुमार यादव, सतीश कुमार ,मो.इम्तियाज अहमद, सुरेंद्र सिंह जितेंद्र यादव, रंजीत पांडे ,राहुल चक्रवर्ती सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।