झामुमो के नेताओं ने किया आभार व्यक्त

झामुमो के नेताओं ने किया आभार व्यक्त
लातेहार : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय के द्वारा बड़ी राहत दी गई है। उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व के एक मामले में जमानत दी है। जिसे लेकर झामुमो के नेताओं ने माननीय उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया है । झामुमो लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने बताया कि उन्हें उच्च न्यायालय में पूरा भरोसा है। कोर्ट उन्हें आगे भी राहत प्रदान करेगी। इधर चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईमानदार साफ सुथरा छवि के व्यक्ति हैं। जिस वजह से कोर्ट उन्हें राहत प्रदान करेगी उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। इधर झामुमो अल्पसंख्यक के नेता मोहम्मद नौशाद ने कहा कि झारखंड के विकास में हेमंत सोरेन ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। और आगे भी विकास को लेकर भी कदम बढ़ाएंगे उन्हें माननीय न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है की पूर्व मुख्यमंत्री को कोर्ट आगे भी प्रदान करेगी । उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करने वालों में मनोज चौधरी, मोहम्मद सरफराज शीतमोहन मुंडा ,नेत्री बिलासी टोपनो, अरुण दुबे ईश्वर उरांव, सुमन सोरेन के अलावे अन्य नेताओं के नाम शामिल है।