*जेनरल अध्यक्ष एवं समाजसेवी जुगल किशोर ने थामा झामुमो का दामन*

*जेनरल अध्यक्ष एवं समाजसेवी जुगल किशोर ने थामा झामुमो का दामन*
*जुगल किशोर की लोकप्रियता और अनुभव का लाभ पलामू ही नहीं पूरे झारखंड में पार्टी को मिलेगा : विनोद पांडे, महासचिव*
*राम भक्त युगल किशोर चंद्रवंशी हुऐ झामुमो के*
झामुमो का सदस्यता लेने से पहले राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा को जुगल किशोर ने किया सम्मानितयुगल किशोर चंद्रवंशी झामुमो के दामन थामने से पहले अपने दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमो जिला कार्यालय पहुंच कर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को अंग वस्त्र मोमेंटो व तलवार देकर सम्मानित किया मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि युगल किशोर चंद्रवंशी एक नेक और ईमानदार हरदिल अजीज इंसान है ऐसे व्यक्ति के झामुमो में आने से बेशक झामुमो को और मजबूती मिलेगी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि युगल जी खुद राम भक्त है और राम जी का शस्त्र भी तीर धनुष था। राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि युगल जी का पार्टी में स्वागत है इनके ऊपर राम और हनुमान दोनों का आशीर्वाद है युगल जी पार्टी में खुब तरक्की करे इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सनू सिद्धकी दीपू चौरसिया सहित कई झामुमो के सदस्य उपस्थित थे।पलामू : श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल अध्यक्ष एवं समाजसेवी जुगल किशोर ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथं मंगलवार को रांची स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। श्री किशोर को झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद कुमार पांडेय ने पार्टी में माला पहनाकर और पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। सदस्यता ग्रहण कराते हुए विनोद पांडेय ने कहा की आज बहुत ख़ुशी का दिन है बड़े भाई समान जुगल किशोर जी ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है इनके आने से ना केवल पलामू पुरे पलामू प्रमंडल ही नहीं बल्कि पुरे झारखंड राज्य में में झामुमो मजबूत होगा। महासचिव श्री पांडे ने कहा कि उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन का लाभ पार्टी को मिलेगा। निश्चित तौर पर यह पार्टी की आवाज बनेंगे। समाजसेवी जुगल किशोर के साथ शामिल होने वाले सभी लोगों का महासचिव विनोद पांडे ने माला और अंग वस्त्र पहनकर पार्टी में स्वागत किया। साथ जितने लोगो ने झामुमो का दामन थमा उन सभी को बधाई दिया। झामुमो का दामन थामने वालो में वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, समाजसेवी और सुरेश कुमार ( टॉम ) , अशोक कुमार गुप्ता , रितेश कुमार ,कुणाल कुमार , शुभम राज,बिक्की कुमार चंद्रवंशी , मोहमद ज़ीशान राजा, मोहमद यासिर हामिद , ऋतिक कुमार आदि सैकड़ो लोग थे ।इस अवसर पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि जुगल किशोर पलामू के ही नहीं बल्कि झारखंड के एक सम्मानित व्यक्ति है यह एक जाना पहचाना नाम है जिसने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया ऐसे दयालु समाज सेवी और समाज के लिए समर्पित व्यक्ति का झारखंड मुक्ति में जुड़ना यह पार्टी के लिए बहुत ही खुशी की बात है उनका गुड्डू सिन्हा ने तहे दिल से स्वागत किया और साथ ही बधाई दिया बधाई देने वालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सनू सिद्दीकी, दीपू चौरसिया समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।