इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का 5 वा इंस्टॉलेशन प्रोग्राम सम्पन्न हुआ

गिरिडीह :- अशोका इंटरनेशनल में हमारे क्लब इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन का पांचवा पद स्थापना समारोह संपन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि पीडीसी डॉक्टर दीप्ति सहाय पटना से चलकर हमारे बीच उपस्थित हुई कार्यक्रम की शुरुआत इनर व्हील प्रेयर और दीप प्रज्वलन के साथ की गई फिर क्लब की सदस्य विभूति रंजन ने मनमोहन गणेश वंदना करके सबका स्वागत किया उसके बाद क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता राजगढ़िया ने सभी को मेडिसिनल पौधा देते हुए सम्मानित किया। मंच संचालन का कुशलता से संचालन करते हुए नमिता जमुआर ने सभी को तहे दिल से अभिनंदन किया। तत्पश्चात सत्र 2024 25 की अध्यक्षता सोनाली तरवे अपने कार्यकाल में किए हुए योजनाओं का विवरण देते हुए सभी सदस्यों को टोकन आफ लव देकर सम्मानित किया मुख्य रूप से फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय चार्ट प्रेसिडेंट रंजना बगेड़िया और पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया। उसके बाद सत्र 2024-25 की सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला ने बहुत ही सुंदर तरीके से पीपीटी के साथ अपनी क्लब की गतिविधियों का विवरण दिया जिसमें लगभग 105 प्रोजेक्ट के विवरण थे । सत्र 2025 26 की प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया का परिचय बहुत ही खूबसूरत तरीके से नेहा राजगढ़िया के द्वारा प्रस्तुत किया गया कविता राजगढ़िया एक जुझारू महिला है और मुझे विश्वास है कि वह अपने सत्र में क्लब को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया ने अपने स्वागत भाषण में सभी को दिल की गहराइयों से स्वागत करते हुए अपने आने वाले सत्र के लिए विभिन्न योजनाओं को सबके सामने प्रस्तुत किया इंटरनेशनल एसोसिएशन और जिला से मिले हुए गोल के अनुरूप काम करने के लिए उन्होंने बहुत सारे प्रोजेक्ट और और ऑब्जेक्टिव्स बताएं। उसके बाद प्रेसिडेंट कविता राजकीरिया ने अपनी टीम का परिचय देते हुए सभी को नेपल पिन पहनकर इंडक्ट किया और अपनी तरफ से बहुत खूबसूरत फाइल भी प्रदान करी। क्लब सेक्रेटरी स्मृति आनंद ने 1 जुलाई से 7 जुलाई तक किए जाने वाले क्लब के सभी प्रोजेक्ट पर विशेष प्रकाश डाला लगभग 8 प्रोजेक्ट हमारा क्लब एक से 7 जुलाई के बीच में कर चुका है। मुख्य अतिथि पीडीसी डॉक्टर दीप्ति सहाय का परिचय बहुत ही अपनत्व और प्यार के साथ हमारे क्लब की पास प्रेसिडेंट शबाना रब्बानी ने प्रस्तुत किया डॉक्टर दीप्ति सहाय पटना से चलकर यहां हमारे क्लब को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुई उन्होंने अपने भाषण में क्लब के कार्यों की सराहना की और 5 साल के बने क्लब की गतिविधियों की बहुत प्रशंसा की और आने वाले सालों में अपना खुद का सहयोग देने का भी वादा किया ।इंस्टॉलेशन के दौरान वेनू पर ही दो प्रोजेक्ट किए गए जिसमें एक व्हीलचेयर मधुपुर स्टेशन पर देने के लिए दिया गया और एक बैसाखी एक जरूरतमंद बच्चों को देने के लिए उसकी मां को दिया गया साथ ही पीडीसी पूनम सहाय ने बताया कि हिंदी मीडियम कार्मल की एक बच्ची को पिछले 2 सालों से वह अपनी तरफ से पढ़ाई और हॉस्टल का पूरा खर्च लगभग 14 हजार वह अपनी तरफ से देती हैं। हमारे क्लब में तीन नए मेंबर शामिल हुए। शमा परवीन नीरू जालान शालू बगेड़िया। इन तीनों का परिचय क्लब सदस्यों तनूजा भूषण रिया अग्रवाल के द्वारा दिया गया। तत्पश्चात पीडीसी पूनम सहाय द्वारा उनको शपथ दिलवाते हुए इनर व्हील की जानकारी दी गई और मुख्य अतिथि दीप्ति सहाय के द्वारा पिन पहना कर क्लब में शामिल किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रश्मि गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित हुई।
पीडीसी रूही अहमद पीडीजी एसपी बगड़िया गिरिडीह बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रकाश सहाय रोटरी प्रेसिडेंट पीयूष मुसद्दी रोटरी सेक्रेटरी रोहित जैन लायंस प्रेसिडेंट दशरथ राम प्रेरणा शाखा की प्रेसिडेंट सेक्रेटरी लाइंस जागृति की प्रेसिडेंट सेक्रेटरी और विभिन्न संस्थाओं से आए हुए मेंबर्स ने हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही हमारे क्लब के लगभग 40 मेंबर उपस्थित थे लकी ड्रॉ और डिनर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş