इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा जेंडर इक्वलिटी एवं संवाद विद ट्रांसजेंडर्स एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा जेंडर इक्वलिटी एवं संवाद विद ट्रांसजेंडर्स एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
गिरिडीह:- इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा जेंडर इक्वलिटी एवं संवाद विद ट्रांसजेंडर्स एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डिग्निटरीज द्वारा दीप प्रज्वलन एवं क्लब की आइसो स्मृति आनंद द्वारा इनर व्हील प्रेयर से की गई, कार्यक्रम मैं बुलाए गए किन्नेरों को उपहार एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट प्रकाश सहाय ने किन्नेरों के लिए सरकार द्वारा कानून बनाए गए नियमों बारे में वहां मौजूद लोगों को अवगत करवाया। टॉक शो क्लब की फाउंडर पीसी पूनम सहाय ने करवाया चाय पर चर्चा विथ किन्नेर्स और डॉ शीला वर्मा, डॉक्टर विकास माथुर, रोटेरियन जगजीत कौर के साथ भी टॉक शो आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए रोटरी गवर्नर रोटेरियन एसपी बगड़िया मैं भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के के दौरान क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय , प्रेसिडेंट सुमन गौरी सरिया, सेक्रेटरी कविता राजगारिया , ट्रेजर राखी झुनझुनवाला, मेंबर सवाना रवानी, दीप्ति सिन्हा एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति वहां मौजूद थे।