“IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ, झारखंड शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई”
झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच ने मंगलवार को एक नया मोड़ ले लिया, जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे को उनके घर से उठाकर सीधे कार्यालय ले जाकर पूछताछ शुरु कर दी।करीब सुबह 11 बजे ACB अधिकारियों की टीम उनके आवास पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गई। बता दें कि विनय चौबे तत्काल उत्पाद विभाग के सचिव हैं। उनके कार्यकाल में कथित तौर पर शराब घोटाला हुआ।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शराब घोटाले को लेकर पहले से मामला दर्ज हैं। उसी जांच के दौरान झारखंड का नाम सामने आया और इसके बाद झारखंड ACB ने सरकार की अनुमति लेकर Preliminary Enquiry दर्ज की थी। प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने नियमित प्राथमिकी दर्ज कर दी है और उसी सिलसिले में आईएएस चौबे से पूछताछ हो रही हैं।
