ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम लगातार कर रहें रक्तदान

ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम लगातार कर रहें रक्तदान-महादान।
धनबाद- 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती को ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं पूरा ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने धनबाद के ब्लड बेंको में रक्त की कमी एवं ज़रूरत मंदो का ख़याल रखते हुए हर महीने के 2 तारीख को 2 यूनिट ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया था, जिसको पूरा करने के उद्देश्य को लेकर सालो से लगातार आज 2 जून 2024 को 2 यूनिट ब्लड रक्तदान को संकल्प के तहत ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते हुए 2 यूनिट रक्तदान माहादान शाहिद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक, धनबाद पहुँच कर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के सदस्य युवा संघ तेतुलमारी निवासी माणिक कुमार रवानी एवं कल्याणपुर निवासी योगेश प्रशाद साव के साथ पहुँच कर मुहिम को सफल बनाते हुए 2 यूनिट रक्तदान महादान कर इस नेक पहल को पूरा किया।
जहाँ मोके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य अमित रवानी, डॉ देवेंद्र कुमार, भजन मंडल एवं अन्य मौजूद थे।