हरिहरगंज प्रखंड के ग्राम भंवर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी, मुखिया पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप
हरिहरगंज प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवर पं चायत में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भ्रष्टाचार और पक्षपात के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की मुखिया श्रीमती काजल कुमारी द्वारा योजना में नाम जोड़ने के एवज में ₹15,000 से ₹20,000 तक की अवैध राशि की मांग की जा रही है।
आरोप है कि जिनके पास पहले से पक्के दो या तीन मंज़िला मकान हैं, उन्हें कॉलोनी (आवास) दिए जा रहे हैं। जबकि जिन गरीबों के पास रहने के लिए झोपड़ी या टीन की छत तक नहीं है, उन्हें योजना से वंचित किया जा रहा है, क्योंकि वे रिश्वत देने में असमर्थ हैं।
एक पीड़ित ग्रामीण ने बताया
हमारे पास रहने को ठीक से छत नहीं है। फिर भी हमसे ₹18,000 मांगे गए। जब हमने मना किया, तो साफ कह दिया गया कि आपका नाम लाभुक सूची से हटा दिया जाएगा..

