हरिहरगंज के सतगांवा में जस्मुद्दीन अंसारी हत्या कांड का हुआ खुलासा,,मुख्य अपराधी अब्दुल रमजान गिरफ्तार
हरिहरगंज के सतगांवा में जस्मुद्दीन अंसारी हत्या कांड का हुआ खुलासा,,मुख्य अपराधी अब्दुल रमजान गिरफ्तार
पलामू।।हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा गांव में हुए जस्मुद्दीन अंसारी उर्फ नावाब (45 वर्ष, पिता स्व. अब्दुल बहाव) हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
ज्ञात हो कि 27 अक्टूबर को जस्मुद्दीन अंसारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में 28 अक्टूबर को हरिहरगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पलामू एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान 2 नवंबर को पुलिस ने हरिहरगंज बाजार से मुख्य आरोपी अब्दुल रमजान (26 वर्ष, पिता रईस खान, ग्राम गुरहा, थाना तरहसी, जिला पलामू) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों — मो. सैफउल्लाह (निवासी औरंगाबाद, बिहार) और इरफान अंसारी (25 वर्ष, निवासी सतगांवा, हरिहरगंज) — के साथ मिलकर जस्मुद्दीन अंसारी की हत्या की थी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (कटार/दाबी), मृतक के खून से सना कपड़े का टुकड़ा और अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया हैं।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल रमजान हत्या की मुख्य साजिस का सूत्रधार था।

