होटल ऑर्बिट में आयोजित सीएमई रहा भव्य एवं सफल, 40 से अधिक चिकित्सकों ने लिया भाग
गिरिडीह के होटल ऑर्बिट में Mercy Multi-Speciality Hospital द्वारा आयोजित Continuing Medical Education (CME) कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय कार्यक्रम में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से 40 से अधिक वरिष्ठ एवं युवा चिकित्सकों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. विवेक डोकानिया (ENT विशेषज्ञ) को ENT हेल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए Excellence Award से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शॉल एवं मोमेंटो प्रदान कर श्री नीरज शहाबादी (Director) एवं डॉ. पी. एच. मिश्रा (CEO) द्वारा, डॉ. राम रतन केडिया (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, IMA गिरिडीह) की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया।
डॉ. विवेक डोकानिया ने इस अवसर पर Mercy Hospital में की जा रही एडवांस ENT सर्जरी के जटिल और सफल केस स्टडीज़ प्रस्तुत कीं, जो वर्तमान में गिरिडीह में केवल Mercy Hospital में ही उपलब्ध हैं।
वहीं डॉ. रोइशुद्दीन, कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन ने जटिल फ्रैक्चर के उन मामलों को साझा किया, जिनका सफल ऑपरेशन Mercy Hospital में किया गया और मरीजों को सिर्फ 2 दिनों के भीतर चलने में सक्षम बनाया गया।
इसके अतिरिक्त डॉ. इफ्तेखार अहमद (सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक) एवं डॉ. अजय कुमार (सीनियर कंसल्टेंट मेडिसिन) ने भी उपस्थित चिकित्सकों के साथ उपयोगी संवाद एवं अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में डॉ. पी. एच. मिश्रा (CEO) ने Mercy Multi-Speciality Hospital की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, तकनीक एवं सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के CME कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि चिकित्सकों एवं आम जनता में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
यह CME कार्यक्रम पूर्ण रूप से ग्रैंड सक्सेस रहा। आयोजन की सफलता के लिए श्री नीरज शहाबादी, डॉ. विवेक डोकानिया, डॉ. रोइशुद्दीन एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सक मित्रों का आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

