हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में फिर किया हमला, दो तेल टैंकरों पर मिसाइल दागे, सऊदी टैंकर क्षतिग्रस्त।

यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर सोमवार को लाल सागर में मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार को यमन के पास लाल सागर में दो तेल टैंकरों, सऊदी ध्वज वाले अमजद और पनामा ध्वज वाले ब्लू लैगून पर हमला किया गया. ब्लू लैगून पर कई मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की जिम्मेदारी खुद हूती ने ली है, लेकिन सऊदी टैंकर का कोई जिक्र नहीं किया.
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जब जहाजों पर हमला हुआ तब वे एक-दूसरे के करीब थे. हमला होने के बावजूद दोनों तेल टैंकर अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रहे. इस हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है न ही किसी की जान गई है. ‘अमजद’ के मालिक सऊदी राष्ट्रीय शिपिंग समूह बहरी ने इस मसले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. इस सुपरटैंकर की अधिकतम क्षमता 2 मिलियन बैरल बताई गई है.