हेमंत सोरेन की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई |
हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई है। हेमंत सोरेन की याचिका आज सोमवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। हस्तक्षेप याचिका में हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई केस नहीं है। राजनीतिक विद्वेष के कारण गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी गलत और नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने ईडी को 5 दिनों का रिमांड दिए जाने को भी चुनौती दी है। हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और अदालत से पूछताछ के दौरान उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया था।