हेलीकॉप्टर के डिजाइन जैसी कार पर कार्रवाई, 18 हजार का चालान कटा

देवरिया: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बत्ती-हूटर लगी गाड़ियों, मॉडिफाई बाइकों-कारों आदि पर एक्शन लिया जा रहा है. क्या नेता और क्या अधिकारी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सबका चालान किया जा रहा है. इसी कड़ी में देवरिया पुलिस ने एक ‘मॉडिफाई हेलीकॉप्टर’ पर शिकंजा कस दिया. दरअसल, कार को मॉडिफाई कर बनाए गए इस हेलीकॉप्टर को शादी में ले जाया गया था. जहां से लौटते वक्त पुलिस की नजर इसपर पड़ गई. जांच-पड़ताल के बाद ‘हेलीकॉप्टर’ का 18 हजार रुपये का चालान काट दिया गया. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई जानकारी के मुताबिक, इस ‘मॉडिफाई हेलीकॉप्टर’ को शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिए ले जाया गया था. वापसी के टाइम चौराहे पर पुलिस ने इसे देखा तो रुकवा कर चेकिंग शुरू की. इस वाहन का ना तो कोई कागज था और ना ही मॉडिफाई करवाने की इजाजत ली गई थी. ऐसे में पुलिस ने इस ‘मॉडिफाई हेलीकॉप्टर’ का 18 हजार का चालान कर दिया. हालांकि, उन्होंने गाड़ी को सीज नहीं किया और हिदायत देकर छोड़ दिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला की यह कार दिल्ली के किसी मन्नू कुमार गोयल के नाम से परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है. इसे देवरिया जिले का तरकुलवा निवासी अर्जुन नाम का युवक चलवा रहा था. शादी-ब्याह में इसे महंगे दाम में बुक किया जाता है. इसमें दूल्हा बारात लेकर जाता है और दुल्हन विदा करके इसी से वापस लौटता है.