हृदय गति रुकने से पंचायत के मुखिया के हुआ निधन।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के उदयपुरा वन पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान की हृदय गति रुकने से आज सुबह में डाल्टनगंज के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई आनन फानन में उनके लड़के मुकेश पासवान तथा अन्य लोग डाल्टनगंज एक निजी अस्पताल से शव को लेकर उनके निवास स्थान लकड़ाही गांव में पहुंचे जहां अंतिम संस्कार के लिए पूरी तरह से तैयार की जा रही है इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो एक तरफ मुखिया महेंद्र पासवान के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रतिनिधि तथा कई लोगों का तांता लगा हुआ है
मौके पर पांकी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता, तरहसी पंचायत के मुखिया पंकज सिंह ,दीपक पासवान, बबन प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण पांडे, उप मुखिया प्रवीण पांडे ,बबलू सिंह, अरुण पांडे , साहित कई लोग मौजूद थे।
