गुमला में डेंटल क्लीनिक का किया गया उद्घाटन

गुमला में कंप्लीट डेंटल केयर क्लीनिक का शुभारंभ हो गया है। अब दांतों की समस्या के लिए लोगों को बाहर जाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद ने इस नए क्लीनिक का उद्घाटन किया। शहर के जशपुर रोड स्थित प्रसाद एक्सरे के बिल्डिंग में इस नए क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। जिसमें कम लागत पर अच्छी सुविधा मरीजों को मिल पाएगी। डेंटिस्ट संजूम आरा ने बताया कि उनके यहां दांत की मशीनों के द्वारा सफाई दांत के नस का उपचार, दांत के दर्द का उपचार किया जाता है। साथ ही टेढ़े मेढे दांतो को पिन लगाकर ठीक किया जाता है। यही नहीं सभी प्रकार के टूटे हुए दांत भी बनाए जाते हैं। इसके अलावा यहां डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध है। डॉक्टर संजूम आरा ने कहा कि सभी को अपनी दांत की देखभाल ठीक से करनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने कुछ सुझाव भी साझा किया।