पुलिस ने गांजे से भरे बैग के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गुमला के घाघरा इलाके से पुलिस ने गांजे से भरे बैग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़ा गया व्यक्ति रोहतास बिहार का रहने वाला है और उड़ीसा से गांजे की तस्करी करता था।
VO -01- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घाघरा चांदनी चौक में एक व्यक्ति को एक बैग के साथ संदिग्ध हालात में देखा गया।
इस सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियो को दी। पुलिस ने कारवाई करते हुए जब उसे पकड़ने की योजना बनाई तो पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। लेकिन मौके पर जवानों ने उसे धर दबोचा। जब उसकी तलाशी शुरू की तो बैग से अलग अलग पैकेट में सिल गांजा बरामद किया गया।
पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चेनारी रोहतास बिहार का रहने वाला है और उड़ीसा से गांजे की खरीद फरोख्त का काम करता है।