गुमला के चैनपुर में मामूली बात को लेकर एक बस चालक के द्वारा एक मिशनरी स्कूल के प्राचार्य के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है

गुमला के चैनपुर में मामूली बात को लेकर एक बस चालक के द्वारा एक मिशनरी स्कूल के प्राचार्य के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चैनपुर – गुमला मार्ग को घंटों जाम कर दिया और दोषी चालक के खिलाफ़ करवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक बारवे उच्च विद्यालय के प्राचार्य फा. अजित कुजूर जब शनिवार की शाम चैनपुर बस पड़ाव पर खड़े थे तभी वैभव नामक यात्री बस के चालक ने उनकी बाइक पर ठोकर मार दी। इसके बाद बात मारपीट की नौबत तक आ पहुंची। इस घटना में फादर घायल हो गए। उसके बाद रविवार की सुबह सैकड़ों लोगों ने घटना के विरोध में चैनपुर – गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
ग्रामीणों के विरोध के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कारवाई का आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम हटा लिया। लेकिन इस जाम के कारण घंटो यातायात प्रभावित रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना में घायल प्राचार्या ने मामले की जानकारी दी।