ग्रामीण क्षेत्र मे ब्राइट फ्यूचर कोचिंग का खुलना गौरव की बात- राहिल राज
पलामू जिला के पाटन प्रखंड के नावाखास पंचायत अंतर्गत नावाअखाड़ा पीपल पेड़ के समीप गुरुवार को ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर का शुभ आरंभ किया गया। केंद्र का शुभआरंभ मुख्य अतिथि राजद के युवा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राहिल राज उर्फ प्रकाश राम विशिष्ट अतिथि के रूप में नावाजयपुर थाना के एसआई एसडी राम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। युवा नेता प्रकाश राम उर्फ़ राहिल राज ने कोचिंग संचालक प्रियंका मेहरा उपेंद्र कुमार कों धन्यवाद दिया साथ ही शिक्षा के जगत मे इनका अनुभव सराहनीय बताया है। आगे कहा कि इस कोचिंग सेंटर खुल जाने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं कों साइंस,आर्स्ट, कॉमर्स,के बिषयो कि पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण की जाएगी। इन सभी विषयों को लेकर छात्र-छात्राओं को डालटनगंज,पाटन जैसे दूर शहरों मे जाना पड़ता है, जो अब इस कोचिंग संस्थान मे शिक्षा का पूर्ण व्यवस्था है। वही कोचिंग सेंटर के संचालक प्रियंका मेहरा व उपेंद्र कुमार ने बताया इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य कि यहां के बच्चों कों इन बिषयो कि पढ़ाई दूर शहरों मे जा कर करना पड़ता है जो सभी के साथ संभव नही था। उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग संस्थान मे हर वर्ग के छात्र छात्राओं को कम खर्च मे पूरी कोर्स कि पढ़ाई कर सकते है। साथ ही साथ कहा कि अभी 15 दिनों कि डेमो क्लास भीं दी जाएगी डेमो क्लास के बाद उन्हें समझ आए तो नामांकन करा सकते हैं। इस मौके पर महुलिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार,संजय राम,रवि कुमार,रामविहारी मेहता, अनुराग कुमार, सुदीप पासवान, हेमंत मौर्या, यशवंत रवि, सुबोध कुमार, राहुल सोनी, अमरेश वर्मा, राजा बाबू,सहित कई लोग उपस्थित रहे।

