ग्रामीण क्रिकेट खिलाड़ियों को बैट-बॉल वितरित कर हौसला अफजाई की
सतबरवा (पलामू), 27 दिसंबर : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलसुलमा पंचायत के मुरमा मलय डैम मैदान में आज स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बैट और बॉल वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। यह कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि सह सोशल मीडिया प्रभारी *महेश यादव, युवा नेता **अरविंद सिंह, *अरुण सिंह तथा आशीष सिंहा के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
आशीष सिंघा ने बताया कि विगत पांच वर्षों से वे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बैट, बॉल, बालीबॉल, नेट, फुटबॉल आदि का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने और प्रोत्साहन देने की जरूरत है। खेल को करियर के रूप में अपनाया जा सकता है, इसका जीवंत उदाहरण क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने झारखंड सहित देश-विदेश में अपना और राज्य का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में दोनों टीमों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर *अरविंद सिंह, **अरुण सिंह, **सतू सिंह, **आशीष सिंहा, **विरेंद्र सिंह, **प्रवीण सिंह, **बिहारी सिंह, **बबलू सिंह, **शिव कुमार राम, **मुकेश सिंह, **मनोज कुमार, **आयुष कुमार सिंह, *राहुल कुमार सिंह तथा संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ रहा है और वे आगे बढ़कर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

