गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम, भाषण और क्विज का आयोजन

26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को संविधान दिवस गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय गढ़वा कल्याणपुर झारखंड में मनाया गया प्राचार्या डॉ संयुक्ता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया डॉ अर्चना कुमारी डॉ अनीता तूफानी और कविता कुमारी द्वारा संविधान के बारे में जानकारी दिया गया,और भाषण और क्विज कराया गया स्नेहा केशरी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का एक बेहतरीन फोटो भी बनाया गया इसमें उपस्थित रहे महाविद्यालय के एन एस एस पदाधिकारी डॉ अनीता तूफानी, डॉ कविता कुमारी, प्रो. नेलन तिर्की,प्रो.मनोरमा कुमारी,गौतम सिंह, मुकेश कुमार,रामाशंकर सिंह, राकेश पाल, और सभी एनएसएस छात्राए उपस्थित थे जुली कुमारी, कनिज अंसारी,शकीला खातुन, दुर्गा कुमारी,रूपंति कुमारी, मनीता कुमारी,संगीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी,किशमी कुमारी स्नेहा केशरी।