गनियारी कला पंचायत में सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने भाकपा माले के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया

0
9deffddb-d98a-4e52-be62-4e99ee18cdb8

गनियारी कला पंचायत में सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों का भाकपा माले के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी सिवान हाई स्कूल के बगल में स्थित गनियारी कला पंचायत अंतर्गत 2.18 एकड़ सार्वजनिक जमीन को मुक्त करने के लिए भाकपा माले प्रखंड कमेटी धुरकी कामेश्वर विश्वकर्मा के तत्वाधान में स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह 9 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। ग्रामीण
रामशरण सिंह, कामेश्वर सिंह, सुरंग सिंह, राजेंद्र राम, मुंद्रिका ठाकुर, कृष्ण सिंह, दिलीप गुप्ता इबरार आलम, तेतरी देवी, सहित सभी ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी के याद में टाटीदीरी पंचायत के सिवाना स्थित गनियारी कला में पड़ने वाले मैदान में सामुदायिक भवन व स्वास्थ्य केंद्र था जिसे उक्त सरकारी भवन को तोड़कर फर्जी तरीके से गांव के ही केवल बना लिया था उसी के आधार पर उक्त जमीन पर घर मकान बना दिया जब इसकी सूचना मिली तो हम लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के पास ऑनलाइन रोकने के लिए आवेदन दिए लेकिन आवेदन के चार दिनों के बाद उक्त भूमि का सबाना खातून नाम से ऑनलाइन कर दिया गया सभी ने बताया कि आवेदन देने के बाद भी उक्त जमीन का ऑनलाइन पूर्व बीडीओ अरुण कुमार सिंह के द्वारा कर दिया गया था लेकिन हम लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट का फैसला हमलोगों के पक्ष में आया। लेकिन मामला कोर्ट में याचिका दायर किया गया है और इसके बावजूद उक्त भूमि पर निर्माण कार्य चालू है। सभी ने यह भी बताया कि आदेश पूर्व बीडीओ सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के ऑनलाइन पर जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती घर बना दिए सभी ने एक स्वर में बताया कि यदि सरकारी जमीन नहीं छोड़ा गया तो हम अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं छोड़ेंगे। सभी ग्रामीणों ने मांग कर रहे थे कि उक्त भूमि पर भवन निर्माण में तालाबंदी किया जाए एवं एएनएम शबाना खातून को अन्यत्र जगह ट्रांसफर कर दिया जाए। ग्रामीणों ने विधि पूर्वक टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ बीडीओ सह सीओ जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया लेकिन ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का फैसला लिया। धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे। इधर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौजूद थे काफी संख्या में महिला पुलिस व फोर्स की तैनाती की गई थी। वहीं जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है, 144 लगा हुआ है, इस भूमि पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। कोर्ट से फैसला आने के बाद आग्रेतर करवाई किया जाएगा।

वहीं द्वितीय पक्ष के परिजन के शबाना खातून ने बताया कि उक्त भूमि का कागजात मेरे पास उपलब्ध है मैं इस जमीन को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर ली हूं तभी मैं इस जमीन पर निर्माण कार्य कर रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş