गिरिडीह प्लस टू स्कूल में आयोजित पीटीएम, सांसद डॉ. सरफराज अहमद रहे मुख्य अतिथि
गिरिडीह प्लस टू उवि में पीटीएम का आयोजन
गिरिडीह प्लस टू उचच विद्यालय गिरिडीह में सोमवार को पीटीएम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद शामिल हुए। उनके साथ डीईओ वसीम अहमद भी थे। इन दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत प्राचार्य दयानंद कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआतअतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके की। इस दौरान पीटीएम में काफी संख्या में अभिभावक पहुंचे हुए थे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा सांसद महोदय द्वाराअभिभावकों को विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, परीक्षा परीक्षा परिणाम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। वंही उपस्थित तमामअभिभावकों से बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने की अपील की गई। वही मौके पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सभी जनप्रतिनिधि आज तमाम विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं तथा शिक्षक और अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विद्यालयों की वर्तमान वस्तु स्थिति ,पढ़ाई की क्वालिटी आदि विषयों पर संजीदगी से चर्चा की गई है।उन्होंने कहती कहां की झारखंड सरकार शिक्षा के बेहतरीन के लिए अनेक सराहनीय कदम उठा रही है जिससे छात्र-छात्राओं को अवश्य लाभ होगा। श्री अहमद ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा कि निरंतर हमारे राज्य में शिक्षा स्तर बढ़ता जा रहा है जो हम सबों के लिए खुशी की बात है।इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल के प्राचार्य समेत तमाम शिक्षक गण और कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

