“गिरिडीह: मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, डीएसपी ने दिए सुरक्षा के कड़े निर्देश”
गिरिडीह. मुहर्रम को लेकर नगर थाना में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह ने की, जबकि बैठक में मुख्य रूप से नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, बीडीओ गणेश रजक, असिस्टेंट उप नगर आयुक्त अशोक हांसदा, ट्रेफिक इंस्पेक्टर समेत कई पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की बात कही. इधर बैठक के दौरान डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. गिरिडीह के अमनपसंद लोगों से अपील की गई है कि वे किस प्रकार से सभी पर्व – त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाते हैं, उसी प्रकार मुहर्रम भी मनाएँ. साथ ही उन्होंने कहा की मुहर्रम के मौक़े पर निकलने वाली ताजिया व झंडे की ऊंचाई सीमित रखने का निर्देश दिया गया है, साथ ही जुलुस के दौरान आग के खेल पर भी रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना करें जिससे माहौल खराब हो, कहा की पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखेगी.
