गढ़वा समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिषद के सभागार में झारखंड पंचायत जनप्रतिनिधि अधिकार समिति की बैठक संपन्न||

0

गढ़वा:-गढ़वा के समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिषद के सभागार में झारखंड पंचायत जनप्रतिनिधि अधिकार समिति की बैठक गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, और उप प्रमुख मौजूद थे।
पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी पंचायत जनप्रतिनिधि के हक के लिए 14 विभाग का राज्यादेश निकला है लेकिन जिला प्रशासन उस राज्यादेश को ठेका दिखा रही है हम सभी के अधिकार को छीन लिया गया है इसलिए अब लड़ाई आर पार की होगी।
पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि आज झारखंड पंचायत जन प्रतिनिधि अधिकार समिति का पहला बैठक है,
इस बैठक के बाद 24 जनवरी को बैठक होगा और कमेटी बनाया जाएगा कमटी बनाने के बाद अपने अधिकार के लिए अन्य तरह से रणनीति अपनाते हुए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इस मौके पर बैठक में धर्मेंद्र सिंह, धर्मराज पासवान, अजय मेंटल, शंभू चंद्रवंशी, जयदुल्ला अंसारी,बाला रानी, गढ़वा उप प्रमुख फैजुल अंसारी, धुरकी उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *