गढ़वा में शरद महोत्सव बच्चों ने फैंसी ड्रेस, नृत्य और कविता पाठ में दिखाया सांस्कृतिक रंग
गढ़वा:–शहर के टेंडर हर्ट स्कूल में शरद महोत्सव के तीसरे और चौथे दिन फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता,नृत्य और अंग्रेजी में कविता पाठ की प्रतियोगिता संपन्न हुई। क्षेत्रीय विविधता को केंद्र में रखकर बच्चों ने नृत्य के गाने का चयन किया। देश के विभिन्न भाषा भाषी भूखंडों के प्रचलित गानों को केंद्र में रखकर तथा विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्रीय नृत्य के प्रकार को प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस कंपटीशन के दिन बच्चों ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के वेशभूषा में भूषित होकर उन प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत और संस्कृति के बारे में व्याख्यान देते हुए प्रतियोगिता संपन्न की।इस अवसर पर प्रसिद्ध प्रसाधक श्रीमती स्वीटी सिंह ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि आमतौर पर फैंसी ड्रेस कंपटीशन को सरल समझा जाता है जबकि यह ऐसा नहीं है एक बच्चा अपने को या उसके माता-पिता उसको अपनी कल्पना में आकर देकर एक बच्चे को किसी वेशभूषा में भूषित करते हैं।यह कल्पना शक्ति का उदाहरण है अप्रचलित वेशभूषा को अपनाकर स्टेज पर अपने को प्रस्तुत करना निश्चित ही एक कला है।
