गढ़वा में चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, एक युवक और एक नाबालिग गिरफ्तार, चोरी के जेवरात व मोबाइल बरामद
पुलिस अधीक्षक गढ़वा अमन कुमार के गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विष्णुकांत एवं रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चला कर ब्लू रंग के अपाची के साथ एक युवक तथा एक नाबालिक को गिरफ्तार किया। गिरफ़्तार व्यक्ति का नाम जितेंद्र चौधरी है जो गढ़वा थाना अंतर्गत हूर मध्या गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति जितेंद्र चौधरी को जेल भेज दिया गया तथा नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि ब्लू रंग के अपाची से दो लड़का बाना की ओर से गहना बिक्री करने के लिए जा रहा था छापामारी अभियान के दौरान एक अपाची गाड़ी को रोका गया रोकने के बाद पूछने पर अपना नाम जितेंद्र चौधरी बताया दूसरा नाबालिक है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि सोहबरिया गांव से इंफिनिक्स कंपनी का मोबाइल तथा रमना थाना के मड़वनिया गांव से भी रेडमी का मोबाइल चोरी किया था इसके साथ ही बताया कि हम लोग रात में मेराल के लातदाग, सोहबरिया, रमना, आदि क्षेत्र में घूम घूम कर चोरी करते हैं। चोरी का सामान जेवर आदि गढ़वा के सब्जी बाजार में अलग अलग सोना चांदी के दुकान में बेचते है। इन लोगों के पास से बरामद किया गया सामनों में एक बजरंग बली का सोना के लॉकेट, कान का बाली, सोना का गलाया हुआ टुकड़ा, चांदी के तीन जोड़ा पायल, तीन पिस चांदी के बिछिया, पांच पिस मोबाइल और एक अपाची मोटर साइकल बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मेराल थाना में थाना कांड संख्या 197/25 एवं थाना कांड संख्या 203/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा रमना थाना कांड संख्या 73/25 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्त दो और व्यक्ति फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापामारी दल अभियान में मेराल एवं रमना थाना प्रभारी के अलावें एस आई रवि कुमार, संजय कुमार, ए एस आई नितेश कुमार , जलेंद्र कुमार पासवान, गढ़वा थाना के ए एस आई अभिमन्यु सिंह, एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

