गढ़वा के ओखरगड़ा गांव में 15 वर्षों से अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठा पर कानूनी कार्रवाई की मांग

गढ़वा:–मेराल प्रखंड के ओखरगड़ा गांव में सन चिमनी ईट भट्ठा को विगत 15-16 वर्षों से अवैध रूप से संचालित किए जाने के विरुद्ध खनन सचिव झारखंड सरकार को लिखित आवेदन दिया गया है। ओखरगाडा़ गांव निवासी सत्यप्रकाश ने जिला खनन पदाधिकारी गढ़वा के पत्रांक 664 दिनांक 26-10-2024 के आलोक में दिए गए रिपोर्ट के आधार पर भेजा गया है। आवेदन में सत्यप्रकाश ने बताया है कि विगत 15-16 वर्षों से विना अनुज्ञप्ति के सन चिमनी ईट भट्ठा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्रों से अंधाधुंध तरीके से मिट्टी की कटाई कर ईंट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे वन संरक्षण को नुकसान होना बताया गया है। इसी तरह दो सौ से तीन सौ मीटर के आसपास ही सरकारी विद्यालय,गैरमजरुआ भूमि तथा वन भूमि होना लिखित रूप से बताया गया है। जबकि सन ईंट भट्टा गढ़वा मझिआंव मुख्यमार्ग से बिल्कुल सटा हुआ बताया गया है। वहीं ईंट भट्टा से निकलने वाले धुआं से अलग बगल के लोगों में सांस के बिमारी से ग्रसित होते रहने की बात लिखा गया है। सत्यप्रकाश ने सन चिमनी ईंट भट्टा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में पूछने पर अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि अवैध रूप से ईंट भट्टा संचालन की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी गढ़वा को है। चुनाव कार्य संपन्न होने के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा कारवाई किया जाएगा।